60 likes | 66 Vues
Get the Latest Himachal News in Hindi, National News Headlines, Breaking News in Hindi, Latest Headlines in Hindi at Himachal Abhi Abhi.<br><br><br>
E N D
ऊना पुलिस ने राह चलते युवक से पकड़ा चिट्टा और कैश ऊना। पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ छेड़ी गई विशेष मुहिम के तहत एक और बड़ी कामयाबी हासिल की गई है। पुलिस ने जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 7 निवासी एक युवक को 6.62 ग्राम हेरोइन और इसके साथ ही करीब 19,500 रुपये कैश के साथ काबू किया है। सिटी चौकी ऊना में तैनात महिला मुख्य आरक्षी सुषमा देवी ने बुधवार देर रात यह कार्रवाई गश्त के दौरान अंजाम दी। सिटी पुलिस चौकी से मुख्य आरक्षी सुषमा देवी की अगुवाई में बुधवार देर रात गश्त पर निकली पुलिस पार्टी जब वार्ड नंबर 7 के शिव मंदिर की गली में मौजूद थी तो इसी दौरान सामने से आ रहा एक युवक पुलिस को देखकर पीछे मुड़ा और भागने का प्रयास करने लगा। उसे देखते ही पुलिस को संदेह हुआ और पुलिस टीम ने फौरन उसे काबू करके पूछताछ शुरु कर दी। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम पता अजय कुमार उर्फ घटारी पुत्र पवन कुमार निवासी वार्ड नंबर 7 बताया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 6.62 ग्राम हेरोइन और करीब 19,500 रुपए नकद बरामद किए गए। एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान का कहना है कि पुलिस ने नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति बना रही है।
हिमाचल: छितकुल के लिए उत्तराखंड से ट्रेकिंग पर निकले 11 सदस्यीय दल में 5 की मौत हिमाचल(Himachal) के जनजातीय जिले किन्नौर (Kinnaur) के छितकुल में ट्रैकिंग के लिए उत्तराखंड के हर्षिल से निकले 8 ट्रैकर्स समेत 11 लोगों में पांच पर्यटकों की मौत हो गई है। जबकि अन्य पर्यटकों को हेली से रेस्क्यू किया जा रहा है। मरने वालों में दिल्ली की एक महिला पर्यटकभी शामिल है। हेली से एक पर्यटक को हर्षिल पहुंचाया गया है।एसडीआरएफ की टीम हेली से रेस्क्यू कर रही है। करीब साढ़े चार हजार मीटर की ऊंचाई पर यह पर्यटक खोज बचाव दल को मिले हैं।
बिलासपुर। फेस्टिवल सीजन को लेकर फूड सेफ्टी विभागपूरी तरह से सतर्क हो गया है। इसी कड़ी में गुरुवार तड़के ही विभाग ने नगर के धौलरा रोड़ पर नाका लगाकर खाद्य पदार्थ लेकर जा रही गाड़ियों की चैकिंग की है। जिसमें से दूध और दहीं के सैंपल एकत्रित किए गए है। मौके पर सैंपल एकत्रित करने के बाद उसे सारे दस्तावेज कार्य पूर्ण होने पर कंडाघाट जांच लैब में विभाग भेजने जा रहा है। महेश कश्यप ने बताया कि गुरुवार सुबह सवेरे ही नाका लगाया गया था।गाड़ियां चैकिंग करने के बाद दूध और दहीं के सैंपल एकत्रित किए गए है। सैंपल को कंडाघाट जांच लैब में भेजा जा रहा है, रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फेस्टिवल सीजन को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया है, जो समय-समय पर दुकानों का निरीक्षण कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर उनके आस-पास किसी भी दुकान में खाद्य पदार्थांे में मिलावट की जा रही है तो तुरंत इसकी जानकारी विभाग को दें।
Get in touch with us! Don't hesitate to bother us, we are here round the clock. Address: Contact: Email Address: Himachal’s First Multimedia Company Himachal AbhiAbhiBalajiVihar,Vill,Ujjain,Kangra +919857110813+9198161-64054 himachal.abhiabhi@gmail.com