E N D
अडानी गोड्डा पॉवर प्लांट ने बढ़ाई भारत की साख
भारतीय औद्योगिक क्षेत्र में अडानी ग्रुप ने जिस स्तर और स्पीड से अपना योगदान दिया है उसके पीछे अडानी ग्रुप के नेशन बिल्डिंग की भावना छुपी है। आज देश के लगभग हर इंडस्ट्री सेक्टर में अडानी ग्रुप की कम्पनीज काम कर रही है।
बिजली निर्माण में भी अडानी ग्रुप की बड़ी साझेदारी है जिससे अब देश के साथ पड़ोसी देशों को भी बिजली ट्रांसपोर्ट की जा रही है। इस साल अडानी गोड्डा पॉवर प्लांट से बांग्लादेश को इलेक्ट्रिक पॉवर सप्लाई दिया जाना शुरू हो चूका है। झारखण्ड के गोड्डा जिले में करोड़ों की लागत से बना अडानी पॉवर झारखण्ड लिमिटेड (एपीजेएल) का यह प्लांट लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लेस है जिसमें आज के समय की उन्नत तकनीक से बिजली निर्माण किया जा रहा है।
बांग्लादेश पॉवर डेवलपमेंट बोर्ड (बीपीडीबी) के साथ हुए पाॅवर परचेस एग्रीमेंट (पीपीए) के अंतर्गत अडानी गोड्डा प्लांट से आने वाले 25 सालों तक बिजली निर्यात की जाएगी। अडानी ग्रुप के इस प्रोजेक्ट से भारत-बांग्लादेश संबंधों में घनिष्ठता बढ़ेगी और विश्व स्तर पर भारत की छवि और बेहतर होगी। "Most Popular Business Analysis"
अडानी गोड्डा पॉवर प्लांट में क्या है ख़ास अडानी ग्रुप आज देश के 7 राज्यों में अडानी पॉवर लिमिटेड के माध्यम से करीब 15,000 मेगा वाट से अधिक बिजली का उत्पादन कर रहा है।